Bewafa shayari in hindi with images
Welcome to shayari universe today we come up with many Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend,Hindi Bewafa Shayri Image,latest girlfriend bewafa shayari . In this website you will find best bewafa shayari in hindi with images.we post unique articles every week for our users..
Bewafa sms in hindi,Bewafa hindi status
यूँ तो कोई तनहा नहीं होता छह कर भी,
कोई जुदा नहीं होता मोहब्बत को तो मजबूरियां,
ही ले डूबती है वरना ख़ुशी से कोई बेवफा नहीं होता !!
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
bewafa shayari hindi mein
Bewafa sms in hindi,Bewafa hindi status
मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है;
जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है तू ही बता,
ऐ दोस्त क्या करूं जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!
जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूं हो?
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूं हो ? जब मंजिले
जुदा हैतोजाने दो मुझे लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो ?
bewafa shayri in hindi image download
Bewafa sms in hindi,Bewafa hindi status
आज हमउनको बेवफा बताकर आए है ,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है
छोड़ करजाना है,तो जाओ मैं नहीं रोकूंग
बस मेरे दिल का ख्याल रखना जो
हमेशा तुम्हारे पास रहता है।।
Sad bewafa status in hindi
Bewafa sms in hindi,Bewafa hindi status
पी कररात में उनको भुलाने लगे गम को,
शराब में मिलाने लगे ये शराब भी बेवफा;
निकली यारो वो तो हमें और भी याद आने लगे !!
तुझे भूला कर भी न भूल पाएं हम बस यही एक,
वादा नहीं निभा पाएं हम मिटा देगे खुद को भी जान;
से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम !!
Bewafa shayari in hindi
Bewafa sms in hindi,Bewafa hindi status
रोने कीसजा न रुलाने की सजा है ये दर्द मुहब्बत
को निभाने की सजा है हंसते हैं तो आंखो से निकल
आते हैं आंसू ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है !!
बेवफा तूने वफ़ा को छोड़ दिया क्या कमी थी जो ;
मुझसे मुह मोड़ लिया ? शायद बेवफाई करने में,
तुमको आता है मजा मुजको छोड़कर गैरो से नाता जोड़ लिया !!
Bewafa message in hindi
Bewafa sms in hindi,Bewafa hindi status
कदम यूँ ही डगमगा गए रास्ते में वर्ना संभलना,
हम भी जानते थे ठोकर भी लगी तो उस पत्थर ;
से जिसे हम अपना खुदा मानते थे !
शाम उदास थी सुबह उदास थी कफ़न में ,
लिपटी मेरी लाश थी ए मेरे दोस्तों मुझे वहीँ
दफनाना जहाँ उनसे पहली मुलाक़ात हुई थी !!
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती तो ;
खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती लोग मरने की,
आरज़ू ना करते अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!!
Keep visiting our website for more amazing post like this.Here you will find excellent unique hindi shayari images,motivational/inspirational quotes images.Thank you!!