Top [40+] Fake Friendship Quotes in Hindi

Spread the love

Fake Friends Status In Hindi

स्वागत है दोस्तों इस नए पोस्ट में “fake friendship quotes in hindi”. जैसे की आप को पता है इस दुनिया मै दो तरके दोस्त होते हैँ। एक जो आप के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है। आपके दुःख और सुःख में सात सात रहता है। दुसरे होते है वो लोग जो सिर्फ दोस्ती के नाम पे छलवा करते है। दिखाते है की वो आपके सबसे अच्छे मित्र है। मगर जब संकट आता है जीवन मै तो वो दोस्त आप का फ़ोन भी नहीं उठता। ए चीज़ दिखता है की वो कितने बड़े fake friends होते है। हम आप से नीवेदन करते है की ऐसे दोस्त की सच्चाई पता चलते ही। उन अपने जीवन से निकाल दो नहीं थो फिर से कुछ बड़ दोखा करंगे। नीचे आप के लिए बहोत सारी बेस्ट fake friends status in hindi मिलेंगी। जिन्हे आप सोशल मीडिया पे स्टेटस या पोस्ट के माद्यम से अपने फीलिंग्स को शेयर कर सखेंगे। और उन फेक फ्रेंड्स की सच्चाई इस दुनिया को दिखा सखेंगे। इस वेबसाइट में आप को कई प्रकार के शायरी, कोट्स, मिलेंगी।

Latest Fake Friends Quotes Hindi Images

shayari on fake friends

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

स्त बनकर जो धोखा दे, उससे
बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.

एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त
के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है।

Shayari For Fake Friends

quotes on fake friends in hindi

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले!!

मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है.

दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।

Fake friends shayari in hindi

fake friends quotes in hindi english

मैंने कोई दोस्त नहीं खोया,
मुझे बस अहसास हो गया की,
मेरा कोई दोस्त कभी था ही नहीं।

रिश्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का,
नकली नहीं मजबूत होना चाहिए…

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे
निभाता कोई नहीं बस दिखता है।

दोस्ती तो सब करते है लेकिन कोई दिल
से निभाता है तो कोई दिमाग से खेलता है…

Most User’s Like It: 
Matlabi Dost Status
Sad Alone Shayari

Fake friendship shayari in hindi

fake friends in hindi

ऐ दोस्त दोस्त बन कर मुझे लूट
ना जाना दोस्ती के नाम को
ऐसे बदनाम ना कर जाना !!

दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल
नहीं जितना मुश्किल है ऐसे दोस्त को
ढूंढना जिस पर जान दी जा सके !!

बुरा भले लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.

लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।

भले ही मैं एक परफेक्ट दोस्त न बन सका,
लेकिन कम से कम गद्दार तो नहीं हूँ…

Fake friends quotes hindi

whatsapp status for fake friends in hindi

विश्वास करें भी तो किसपे, अब
तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं।

दोस्ती एक दिखावा है जो तब तक चलता है
जब तक उनका काम तुम से चल रहा होता है।

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है |
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं |

दोस्त ही जब शामिल हों गैरों
की चाल में तब फंस जाता है
शेर भी बकरी के जाल में !!

मुझ पर एक एहसान करना,
बेईमान दोस्त दूर ही रहना।

आपका बुरा वक़्त आने के बाद ही पता
चलता है के आपका सच्चा दोस्त कौन है।

भले ही कितना ही कीमती लिबास
पहन लो, लेकिन एक बात ध्यान रखना
घटिया किरदार कभी छुपता नहीं…

Attitude status for fake friends in hindi

fake friends shayari

अच्छा हुआ की मुसीबतें आ गई वरना पता ही
नहीं लगता की अपना कौन है और पराया कौन।

नकली लोग अक्सर मोहब्बत की
माला जपते रहते हैं, आंखें खुली
रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।

वक़्त के साथ-साथ नकली दोस्त पीछे छूट
जाते है और असली दोस्त साथ रह जाते है।

जिस के लिए सारी दुनिया
को भूल गया वो दोस्त
आज मुझको भूल गया !!

दोस्त ढूंढ़ने हैं तो सच्चे दोस्त ढूंढो, मतलबी
दोस्त तो तुम्हे अपने आप ही ढून्ढ लेते हैं।

दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है !!

बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है.

Fake friendship quotes in hindi

fake friends in hindi

दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने
ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।

जो लोग आपको हर बार मुश्किलों में
अकेला छोड़ दें, उन्हें Fake Friend मानने
में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए।

बहुत दिनों से कोई जख्म नहीं मिला
थोड़ा पता लगाओ ये अपने हैं कहां।

“इन्सान की #अच्छाई पर सभी #खामोश
रहते है, लेकिन चर्चा यदि उसकी #बुराई
पर हो रही हो, तो #गूगे भी बोल उठते हैं”

एक सच्चा दुश्मन कई गुना
बेहतर है धोखेबाज़ दोस्त से…

विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर ज्यादा
ऐतबार न करना मुश्किल हो जाएगा
जीना दोस्तों से इतना प्यार न करना !!

Fake friends status in hindi

fake friends shayari

मेरे पास नकली दोस्तों के लिए वक़्त नहीं है,
सच्ची दोस्ती निभानी हो तो रहो,वरना दूर रहो……

देखि यारों की यारी और दुनिया की दुनिया
दारी सब अपना अपना देख लेते है
वक़्त आने पे साथ छोड़ देते है !!

जब दुःख के बादल जिंदगी में
आये तो पता चला की कौन दोस्त
सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी।

कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की,वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे।

सच्चा दोस्त वो होता है, जो आपको जाने,
और आपको उसी #रूप में पसंद करे ।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *