Best Friend Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन हर एक इंसान का मत्वपुर्ण दिन होता है। और वो उस दिन को ख़ुशी से मन्ना चाहते है। अगर जन्मदिन अपने दोस्त का होतो क्या ही कहना, दिन भर ख़ुशी का माहौल होता है। अपने प्यारे दोस्त को बर्थडे विश करना चाहते होतो इस पोस्ट में आपको happy birthday wishes in hindi for friend मिलेगा। इन शायरी इमेजेस से अपने दोस्त को विश करिए। Below you will find latest birthday wishes images.
Happy Birthday Wishes Status Images In Hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,मैं तो कुछ
दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा ,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की ,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
मेरे लिए ये दिन बहुत खास है
क्योंकि इस दिन वो शख्स दुनिया में
आया जो मेरे दिल के बहुत पास है।
Best birthday wish to kamina friend in hindi
बार बार दिन ये आये,
बार बार दिल ❤ ये गाये…
तू जिये हजारो साल,
ये मेरी है… आरजू…
🎀🎁🎼हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎼🎀🎁
ना गिला करता हूँ ना शिकवा करता हूँ
तु CAKE खिलादे मेरे दोस्त
बस यही दुआ 🙏 करता हूँ😂
Happy Birthday
अक्सर मैं किसी न किसी दोस्त का
जन्मदिन भूल जाता हूँ पर तुम्हारा जन्मदिन
याद रहा मुझेइस बात पर पार्टी तो होनी चाहिए !
आपको लगता है कि आप सिर्फ इसलिए
खास हैं क्योंकि आज आपका जन्मदिन है
बिल्कुल नहीं, आप हर दिन Special हैं.
जन्मदिन की बधाई
Best friend birthday quotes in hindi
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर
दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे!!
जन्मदिन मुबारक!!
Khuda Buri 👁️ Nazar Se Bachai Aapako…
Chand 🌃 Sitaaro Se Sajae Aapko…
Gam 😔 Kya Hota Hai Ye Aap Bhool Hi Jao…
Khuda Zindgi Me Itana 😎 Hansaye Aapako !!!
Har din Se Pyaara Lagta he Hamein ye Khaas din,
Jisse hum Bitana nahi chaahte aapke bin,
Waise to dil sadaa Dua deta hai aapko,
fir bhi kehte hai mubarak ho aapko ye janamdin..
Happy Birthday
Funny birthday wishes for friend in hindi
जन्मदिन पर भगवान करे आप पर
हो ऐसा चमत्कार, की आप हमेशा के
लिए भूल जाओ हमें दिया गया उधार!
“जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट
करनाऔर मुश्किल होता जाता है”
आ गया आ गया जी #भरके,
#Yummy Cake खाने का दिन आ गया,
मेरे सबसे प्यारे दोस्त का जन्मदिन आ गया।
**** जन्मदिन मुबारक ****
हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत
नजर आते हो, लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा
पहनना भूल जाता हूं😁मजाक कर रहा हूं 😋
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये दोस्त
Aye kamine dost – I am proud to have a friend like you.
We fight with each other and for each other. Have a birthday
filled with fun and lots of gifts on this special day.
Happy birthday wishes in hindi for friend
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…
जीवन में आर्शीवाद मिले
बड़ो से सहयोग मिले छोटो से
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले
सब से यही दुआ है मेरी रब से
🎂🎉Happy Birthday To You🎂🎉
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
तुम्हारे #Birthday के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं #Chand तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे!!
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे!!
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे!!
Happy Birthday
Funny birthday wishes for best friend in hindi
शुक्रिया करो उस भगवान का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा-सा अच्छा ब्यूटीफुल और
Intelligent Dost हमने ना सही,
आपने तो पाया है 🤣😂🎈
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त🎈
बर्थडे का दिन हमे याद दिलाता है,
कि खूब केक खाओ और जमकर पार्टी करो
तो चलो पार्टी करते है….अगर मैं ज्यादा शराब
पीकर उलटी कर दूँ तो मुझे माफ़ करना !
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे..
हैप्पी बर्थडे
तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह
🎂🎉किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं🎂🎉
तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है
🎂🎉जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक🎂🎉
May your birthday be filled
with smiles, sunshine
love, and laughter.
Happy Birthday!
Best friend birthday shayari
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
Today is your birthday On this special day
today i wish and pray, may you get the lot of
happiness & joy Happy b’Day brother.
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday To U friend..
Happy birthday to my Awesome, beautiful and fabulous
best friend. You are the most gifted person on this world,
happy birthday to my best friend….
सूरज रोशनी लेकर है आया,
और पंछियों ने गाना है गाया,
फूलों ने है हंसकर बोला,
मुबारक हो आपका जन्मदिन है आया।
Friend birthday status hindi
ये दुनिया जब तक है हर साल ये दिन आये,
बहुत सारे Khushiyan से तुम्हारी झोली भरकर जाए,
जीवन में कोई कमी न रहे, न रहे #दुखों की परछाई,
हमारी और से Janmadin की बहुत बहुत बधाई।
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ 🙏 माँगी हैं…
Happy Birthday🎂🎀🎁
On your birthday
i send you just one wish
that all your wishes
may come true..
Happy Birthday!
रंगों से भरी दुनिया हो आपकी
चांद सितारों से सजी हो दुनिया आपकी
फूलों में बसे आशियाना आपका
आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ है रब से
wishing you a magical birthday
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ..
Happy Birthday to you…