Happy Holi Whatsapp Status | होली की रंगबिरंगी शायरी
Holi is a festival of color. On this day from children to adults, everyone plays Holi with beautiful colors. people also send their gratitude or wishes to loved ones/family members. So in this blog, you will find
Holi shayari in hindi 2021, Happy Holi Whatsapp Status. Even on this day people forget their enmity or grudge and become friends.
In villages, people gather at specific places and play Holi, eat delicious foods, etc with their relatives, friends, etc. In Town/ City holi events, concerts are conducted where people enjoy their day. So we can say holi is a festival of joy,happiness,
होली भरतिया लोग का बहोती महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन सब लोग मिलर कर होली खेलते है. छोटे बच्चे बड़ो को रंग लगकर उनका आशीर्वाद लेते है. सब से अच्छी विशेषतः होली का है की इस दिन लोग अपने दुश्मनी भूलके होली खेलते है और एक अच्छे मित्र बनजाते है. यहीं वक्त है आप अपने मित्र को ,फॅमिली मेमबर को होली की बधाई सन्देश,होली का त्योहार शायरी भेजिए.
Holi shayari hd Images,होली शायरी इमेज
होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें
दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Holi shayari for friends
खा के गुजियां, पी के भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग
होली मुबारक
बेरंग दुनिया में रंगों में खो जाने,
का त्योहार है होली।
गिले शिकवे भुला कर साथ निभाने,
का त्योहार है होली।
आज रंगीन यह त्यौहार आया है,
साथ यह अपने ढेरों खुशियाँ लाया है,
मुझसे पहले ना रंग दे कोई तुम्हे,
इसलिए बधाइयों का रंग मैंने सबसे पहले पहुँचाया है।
होली की बहुत बहुत बधाई
Romantic Happy Holi Shayari for Her
होली तो बस एक बहाना हैं
हमें साजन के करीब जो आना हैं
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे
इन रंगो 👈 से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा 👌महकती रहे यही दुआ हैं हमारी..🌹
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के💔 प्यार की होली..
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली !!👈
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आपके जीवन दु:ख कभी न आयें,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
होली की रंगबिरंगी शायरी
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
दिल 💖ने एक बार और हमारा कहना माना है,
इस होली 🎉पर फिर हमें उनको रंगने जाना है !
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…
Holi Quotes In Hindi
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक
वो रंग – ऐ – गुलाल की शोखियाँ ख़त्म हुई,
चलो यारो फिर बेरंग दुनिया में लौट चले।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सब को मेरी तरफ से,
हैप्पी होली।
होली की बधाई सन्देश
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
आपको होली की मंगलकामनाएं
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहार
पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चो को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
होली लव शायरी
होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
Holi ki Hardhik Shubhkamnaye
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए.
प्यार 🌹 के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग 👈 दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने न कोई जाति,
न बोली सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली !!
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को
तरसे रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
दूरियां दिलों की मिट जाएं,
हर जगह हो अनुराग,
सब रहें मिलकर,
ऐसा आज हो यहां फाग !!
holi 2 line shayari hindi
तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है, की
अब और कोई रंग,, उस पर चढ़ता ही नही।
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ…
होली की हार्दिक शुभकामनायें
खुशियों से ना रहे कोई दूरी,
ना रहे कोई भी आपकी ख़्वाहिश अधूरी,
होली के इस पावन पर्व पर,
खुशियों के रंगो से भर जाए आपकी ज़िन्दगी पूरी…
हैप्पी होली
If you find this Holi shayari in hindi 2021 interesting please share with your friends and family members.
Thank You !!