कभी हार मत मानो, Best never give up quotes in Hindi
Life has many difficulties and challenges but without giving proper fight we should never give up. Be like a warrior, we know that on the battlefield a warrior fight till his last breath. He don’t know the meaning of giving up. So to motivate you we come up with best never give up quotes in hindi, never give up in hindi status,कभी हार मत मानो images. Once you set a goal make sure to accomplish it without fail. The path will be difficult but in the end, the result will make you so happy that you will forget all the pain you faced to reach here. So remove Never give up word from your dictionary.
Never give up Images quotes in Hindi for WhatsApp status.
तुम्हें चीखने की अनुमति है, तुम्हें रोने की
अनुमति है, लेकिन हार मानने की अनुमति नहीं है ।
चमत्कार केवल उन लोगों के लिए
होता है, जो कभी हार नहीं मानते है ।
“विजेता कभी हार नहीं मानते, हार
मानने वाले कभी विजेता नहीं बनते I”
Never ever give up in hindi
आत्मविश्वास का असली अर्थ है
कि रास्ते नज़र ना आए तब भी अपने
कदमों पर विश्वास रख आगे बढ़ते रहो
संसार को जितने की इच्छा रखने वाले
पहले खुद को जीतो अगर तुम ऐसा कर
सके तो सफल होने का सपना जरुर पूरा होगा
हार मान लेना खुद का अपमान
करने जैसा है पर जो खुद का सम्मान
करते है वो कभी ऐसा नहीं करते |
कभी भी हार नहीं मानना
नाकामयाबी से लड़ते रहो, गिरने के बावजूद
हर बार उठते रहो, बार-बार प्रयास
करते रहो और कभी हिम्मत मत हारो
हताश होकर अपने लक्ष्य मत बदलो, तुम्हें
क्या पता कि मेहनत का फल कब मिल जाए।
अगर आप हर समय बहाने बनाते रहते है
तो भविष्य में मिलने वाली असफलता
के आप खुद ही जिम्मेदार होंगे |
People also read
Educational Thoughts
Leadership Quotes
Best never give up quotes in hindi
सिर्फ इसलिए मत छोड़ दे, कि चीज़े कठिन हैं
क्योंकि शुरुआत हमेशा कठिन होती है ।
किसी से आशा न करों किसी की बुराई करने
उनसे लड़ने में वक़्त मत गंवाओ किसी भी
घटना से हार मत मानों धैर्य के साथ सिर्फ
कर्म करते जाओ एक दिन अवश्य सफल होगे |
मंज़िल तक पहुंचने का इरादा रखने वाले इधर
उधर नहीं बल्कि सिर्फ अपनी मंज़िल पर नजर रखते हैं।
Never give up in hindi status
खुद पर पूरा भरोसा रखना क्योंकि जिन्हें खुद
पर भरोसा नहीं होता वही सबसे ज्यादा हार मानते है |
आपके सपने आपके जीवन का उद्देश्य हैं
इसलिए कभी हार नहीं माने और
अपने सपनों को बीच में ना छोड़े ।
भगवान ने आपको यह जीवन इस लिए दिया है,
क्योंकि वह जानते हैं कि आप इसे जीने के लिए
काफी मजबूत हैं । इस लिये कभी हिम्मत मत हारो.
कभी हार मत माने क्योंकि एक पल में खेल
बदल सकता है और आप जीत सकते है ।
Never give up images quotes in hindi
आज का संघर्ष कल आपकी ताकत बन जायेगा ।
इसलिए कभी भी संघर्ष के सामने हिम्मत मत हारो ।
शुरुआत अगर कर दी है अपने लक्ष्य को
पाने की, तो हारने का विचार मन में ना लाना,
बस उम्मीद रखना जीतने की |
मुश्किल दौर तो जीवन का हिस्सा है। इसके बिना
जीवन उदास बन जाएगा, जिसने इसमें से
गुजरना सीख लिया ज़िंदगी खुद उसके कदम चूमती है।
खुद पर पूरा भरोसा रखना क्योंकि जिन्हें खुद पर
भरोसा नहीं होता वही सबसे ज्यादा हार मानते है |
If you find this article useful then please share with your friends and remained them never give up on dreams one day it will come true.Just we need to put our 100% efforts.
Thank You
Visit Again…..