Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2021

Spread the love

Beautiful Valentines Day Love Shayari Hindi For Girlfriend/Boyfriend

Valentine’s day is a festival of love. On this day Boy/girls propose to their loved ones or crush by presenting beautiful gifts. The lovers enjoy this day by visiting restaurants, parks, cinema hall,s, etc. On Valentine’s day, you can share all your feelings with your partner. But most of the lovers don’t have appropriate words to express their feelings. So you can send Happy Valentine Day Shayari in Hindi to express all your thoughts, emotions, feeling very easily and effectively.

हर एक प्रेमी को वैलेंटाइन डे का इंतज़ार रहतना है, इस दिन लोग आपने प्रेमिका को गिफ्ट्स देते है , बहार घूमने जाते है, एन्जॉय करते है। वैलेंटाइन डे को और खासा बनाने के लिया सुबह सुबह अपने प्रेमिका को  Valentine Day Shayari in Hindi for Couples भेजिए। इस शायरी से आप अपने दिल कि बात उनको समझा सकोगे। प्यार में शायरी का बहुत महत्व है। एक प्यारी शायरी आपके प्यार में मिठास को बढ़ा सकती है ।

Beautiful Valentines Day Love Shayari Images

Happy Valentine Day Shayari in Hindi

कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
!! I love You !!

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

Happy Valentine Day Shayari 2021

Happy Valentine Day Status and Shayari in Hindi

आपकी एक नज़र चाहिए,
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए,
बस यूं साथ चलते रहना,
ये प्यार हमे उमर भर चाहिए!!

हमने उनसे कहा की वैलेंटाइन डे आने वाला है,
क्या चाहिए? और उन्होंने हमारा हाथ थाम लिया |

ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
Happy Valentine’s Day

Happy Valentines Day Shayari for Her

Valentines Day Wishes for Her GF

दिल की यादों में संवारु तुझे,
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ,
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे

अगर तू अपनी ज़िन्दगी का मेहमान हमें बना ले,
तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,
फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,
अगर तू अपनी जिंदगी में रूह में बसा ले।
आई लव यू.

अज़ीब सी कशिश है आप में,
कि हम आपके ख्यालों में खोये रहते हैं,
ये सोचकर कि आप ख्वाबों में आ जाओगे,
हम दिन में भी सोया करते हैं।।

Valentines Day Messages in Hindi for Lover

Romantic Valentine Day Shayari for Girlfriend

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!

Romantic Valentine Day Shayari for Girlfriend

Valentine Day Shayari for Couples in Hindi

निगाहें आपकी पहचान है,
हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है।
अपना रखना ख्याल वैलेंटाइन डे पर,
आपकी निगाहें हमारी पहचान है।।
Happy Valentine’s Day

जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2021

Valentines Day Messages in Hindi for Lover

अगर मैं जानता हूं कि प्यार क्या है,
तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

आपकी एक नज़र चाहिए,
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए,
बस यूं साथ चलते रहना,
ये प्यार हमे उमर भर चाहिए!!

Happy Valentine Day Status and Shayari in Hindi

Beautiful Valentines Day Love Shayari

दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।

ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले

Valentine Day Shayari for Couples in Hindi

Happy Valentines Day Shayari for Her

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही साथ चाहिए.

उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के ज़ज्बात की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयां कर देती हैं दिल की दास्तान,
मुहब्बत लफ्जों की मुहताज नहीं होती।।

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है
हैप्पी वेलेंटाइन डे 2021

Valentine Day Romantic Shayari in Hindi

Valentine Day Romantic Shayari in Hindi

प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो शीशा,
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

जिंदगी में आपकी अहमियत बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते होते हैं जिंदगी में बेहद अनमोल
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते
I Love You

अजीब लगती है शाम कभी-कभी,
जिंदगी लगती है बेजुबान कभी-कभी।
समझ आए तो लिख देना SMS हमें,
क्यों करती है तेरी याद परेशान कभी-कभी।।
Happy Valentine’s Day

Happy Valentine Day Shayari in Hindi  2021

Happy Valentine Day Shayari 2021

.मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समुन्दर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।

मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
में हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही।

If you like this Valentines Day Wishes images,then please share it.
Have any suggestions or queries comment below or contact us.
Thank You !! Visiting Again !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *